आबादी का प्लॉट बेचने का झांसा देकर पच्चीस लाख हड़पे
आबादी का प्लॉट बेचने का झांसा देकर पच्चीस लाख हड़पे
अमर सैनी
नोएडा। सादुल्लापुर गांव निवासी विधवा महिला ने छह प्रतिशत आबादी का प्लॉट बेचने का झांसा देकर 25 लाखों रुपये हड़पने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। सेक्टर बीटा-2 पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रेनो वेस्ट के सादुल्लापुर गांव निवासी विधवा महिला रिछपाली ने न्यायालय में याचिका दायर की कि करीब पांच वर्ष पहले थापखेड़ा निवासी किरणपाल और उसके परिवार से छह प्रतिशत आबादी का प्लॉट खरीदने के संबंध में बातचीत हुई। आरोपियों ने उन्हें 12 मई 2016 को छह प्रतिशत आबादी भूखंड का आवंटन पत्र दिखाया। यह भूखंड किरणपाल के नाम पर आवंटित था। दोनों पक्षों के बीच प्लॉट का सौदा 25 लाख 50 हजार रुपये में तय हो गया। उसने 15 लाख रुपये बैंक में ट्रांसफर किए और 10 लाख रुपये नगद देकर आरोपियों से एग्रीमेंट करा लिया। किरणपाल और अन्य ने उन्हें आश्वासन दिया कि जैसे ही प्राधिकरण प्लॉट पर कब्जा देगा तो वह उनके नाम बैनामा कर देंगे। वर्ष 2019 में किरणपाल की मृत्यु हो गई। इसके बाद उक्त प्लॉट वारिसाना की हैसियत से किरणपाल की पत्नी इंद्रेश और बच्चों के नाम प्राधिकरण में दर्ज होना था। पीड़िता के मुताबिक उन्हें पता चला कि इंद्रेश और उसके परिजनों ने 28 फरवरी को उक्त प्लॉट धोखाधड़ी कर किसी दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर दिया। जब वह इस संबंध में बात करने थापखेड़ा पहुंची तो आरोपियों ने उन्हें भगा दिया। पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मजबूरन पीड़िता को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अब बीटा दो कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।