नोएडा के व्यापारी 29-30 जून को लखनऊ में डालेंगे डेरा
नोएडा के व्यापारी 29-30 जून को लखनऊ में डालेंगे डेरा
अमर सैनी
नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का प्रांतीय निर्वाचन 29-30 जून को लखनऊ में चुनाव के साथ-साथ व्यापारी सम्मेलन भी होगा। 102 पदों के लिए नामांक होंगे, 125 पदों का मनोनयन होगा। सभी चुनाव कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन विद्यालय, मोतीनगर में सम्पन्न होंगे। इस सम्मेलन में नोएडा से व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल व चेयरमैन राम अवतार सिंह शिरकत करेंगे। जहां, राम अवतार सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे वहीं, नरेश कुच्छल कोषाध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी करेंगे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय कोषाध्यक्ष व नोएडा अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बताया कि कार्यक्रम की सूचना सभी प्रांतीय सदस्यों एवं पदाधिकारियों को संविधान के नियमानुसार एक माह पूर्व भेजी जा चुकी है। चुनाव की सूचना एवं चुनाव का कार्यक्रम फेसबुक, ईमेल एवं व्हाट्सएप द्वारा भेजा गया हैं। बहुत से जनपदों को टेलीफोन द्वारा भी सूचित किया गया है। इस बीच जो पदाधिकारी अथवा प्रांतीय सदस्य लखनऊ कार्यालय आते हैं, उन्हें भी चुनाव के सम्बन्ध में अवगत कराया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रांतीय चुनाव की समस्त कार्यवाही प्रमुख चुनाव अधिकारी जसवंत बत्रा सहारनपुर, सहायक चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल लखीमपुर, सुनील गुप्ता लखनऊ, बसंत सिंह बग्गा रायबरेली, आयुष द्विवेदी कानपुर द्वारा सम्पन्न करायी जायेगी। विभिन्न पदों के लिए भरे जाने वाले नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी द्वारा ही दिये जायेंगे। जो भी प्रतिनिधि नामांकन पत्र भरकर देंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी एवं अन्य चुनाव अधिकारियों द्वारा उसे प्राप्त किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव एवं मतदान आवश्यक हुआ तो 30 जून को अग्रवाल कालेज में प्रातः 8 बजे से सम्पन्न कराया जायेगा। 30 जून को प्रातः 11 बजे से रविन्द्रालय, चारबाग लखनऊ में व्यापारी सम्मेलन होगा, जिसके मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं मुख्यवक्ता आबकारी, मद्यनिषेध मंत्री नितिन अग्रवाल होंगे।
चुनाव के बाद 15 दिनों में 125 पदों को होगा मनोनयन
उन्होंने बताया कि 29 जून को होने वाले प्रांतीय त्रैवार्षिक निर्वाचन में विभिन्न जनपदों से आने वाले व्यापारी प्रतिनिधि 102 पदों के लिए नामांकन भरेंगे। चुनाव के बाद निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष द्वारा 125 पदों का मनोनयन 15 दिनों के अंदर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यहां दूर-दराज से आने वाले व्यापारी प्रतिनिधियों के आवास के लिए लखनऊ में चारबाग एवं नाका हिण्डोला के आसपास के विभिन्न होटलों में लगभग 250 कमरे आरक्षित कराये गये हैं। यह व्यवस्था पूर्व की भांति की गयी है।