AAP की बैठक में बड़ा फैसला , जल संकट पर प्रधानमंत्री को भेजेंगे पत्र, मामले में दखल देने की करेंगे अपील
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्लीवालों के हक़ का पानी के लिए जल मंत्री आतिशी का ‘पानी सत्याग्रह’ आज चौथे दिन भी जारी है। इस दौरान दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने अनशन स्थल पर ही एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न की।
दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों ने निर्णय लिया है
इस बैठक के बाद मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आज दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों ने निर्णय लिया है कि हम सभी एक पत्र प्रधानमंत्री जी को भेजेंगे और उनसे इस मामले में दखल देने का निवेदन करेंगे। कल हमारे मंत्री, सांसद और विधायक LG साहब से मिलने गए थे तो वहाँ LG यही कहते रहे कि हरियाणा पानी दे रहा है। जबकि सच्चाई है कि वज़ीराबाद में यमुना नदी सूख चुकी है।