बच्चे के साथ लिफ्ट में फंसे दंपती, 15 मिनट बाद सभी को निकाला बाहर
बच्चे के साथ लिफ्ट में फंसे दंपती, 15 मिनट बाद सभी को निकाला बाहर
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लौरल सोसाइटी की लिफ्ट में छोटे बच्चे के साथ दंपती 15 मिनट से अधिक समय तक फंसी रही। दंपती सोसाइटी में परिचित से मिलने आए थे। काफी प्रयास के बाद उन्हें लिफ्ट से निकाला गया। इस दौरान बच्ची रोने लगी। मॉं उसको चुप कराने के लिए लगातार प्रयास करती रही। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोसाइटी के ई-टॉवर में सातवीं मंजिल पर गौरव उपाध्याय रहते हैं। उनसे गुरुवार को उनके परिचित मेहमान मिलने आए थे। देर रात वापस जाते समय लिफ्ट बंद हो गई। इससे लिफ्ट में दंपती अपने छोटे बच्चे संग फंस गए। लिफ्ट बंद होने के बाद उन्होंने लिफ्ट में लिखे सभी नंबरों पर संपर्क किया। लेकिन कोई मदद नहीं मिली। लिफ्ट में सभी जरूरी बटन भी उन्होंने दबाए, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इस दौरान बच्चा काफी देर तक रोता रहा। फिर काफी प्रयास के बाद सोसाइटी के लोगों से संपर्क हुआ। लोगों ने सोसाइटी के मेंटेनेंस विभाग में फोन किया। जिसके बाद सर्विस के लोगों ने लिफ्ट को खोलकर दंपती और बच्चे को बाहर निकाला। इसके बाद से दंपती दहशत में है। दंपती के लिफ्ट में फंसे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। बता दें, नोएडा में आए दिन लिफ्ट में फंसने की घटनाएं होती रहती है। लिफ्ट एक्ट कैबिनेट से पास हैं लेकिन यहां अब इसे लागू नहीं कराया जा सका है। ऐसे में लोगों में आक्रोश है।