
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा में अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इनको जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। बदमाशों पर स्नैचिंग और लूटपाट के मुकदमे दर्ज है।
थाना सेक्टर-49 पुलिस की बदमाश से मुठभेड़
पुलिस को सूचना मिली दो दिन पहले एक ओला बाइक राइडर ने महिला का बैग छीना था। मुखबिर से जानकारी मिली कि राइडर सेक्टर-51 से 76 की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। इस बीच एक ओला बाइक राइडर आते दिखा। पुलिस ने ओला बाइक राइडर को रोकने का प्रयास किया।
बदमाश पहले बाइक को सर्विस रोड पर ले गया। इसके बाद वहां बाइक छोड़कर भागने लगा। घेरा बंदी देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया। ये गोली बदमाश प्रमोद पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी मामूरा के पैर में लगी।पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से एक भूरे रंग का बैग मिला। जिसमें कार्ड ( डेबिट, मैट्रो कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड), एक डायरी, एक डेल कम्पनी का लैपटॉप, एक आईफोन, लैपटॉप चार्जर, मोबाइल चार्ज, एक ईयर फोन बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे सामने आ चुके हैं।
थाना फेस-1 में पुलिस मुठभेड़
फेस-1 पुलिस चिल्ला बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक व्यक्ति एक्टिवा स्कूटी से आता दिखाई दिया। पुलिस ने चेकिंग करने के लिए रोका तो भागने लगा। शनि मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर तेजी से मुड़ा। जिससे स्कूटी फिसल कर गिर गई। बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की।पुलिस की ओर की गई फायरिंग में बदमाश राजा उर्फ तालिब पुत्र नूर मोहम्मद निवासी शालीमार गार्डन न्यू दिल्ली पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेजा गया है।इसके पास से दिल्ली से चोरी हुई एक्टिवा स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। अभी तक की जानकारी में बदमाश पर 08 मुकदमे दर्ज है।