भारत

नोएडा-दिल्ली लिंक रोड का होगा चौड़ीकरण, जाम से मिलेगी राहत

नोएडा-दिल्ली लिंक रोड का होगा चौड़ीकरण, जाम से मिलेगी राहत

अमर सैनी

नोएडा। दिल्ली-नोएडा लिंक रोड समेत शहर के प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण होगा। वाहनों के ज्यादा दबाव वाली सड़कों का सर्वे पूरा करने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने इसका प्रस्ताव नोएडा प्राधिकरण को भेज दिया है। नोएडा प्राधिकरण प्रस्ताव को मौखिक रूप से सहमति दे चुका है। मतगणना के बाद इस प्रस्ताव पर कार्य शुरू होने के आसार हैं।
दरअसल, करीब पांच किमी लंबे नोएडा-दिल्ली रोड पर कई स्थानों पर बॉटलनेक की वजह से जाम लग जाता है। व्यस्त समय में लिंक रोड से जुड़ी अन्य सड़कों पर भी वाहनों का अधिक दबाव बढ़ जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर की विभिन्न सड़कों पर वाहनों के दबाव का अध्ययन कराया है। जिसके बाद नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर महामाया से चिल्ला के बीच, सेक्टर-62 से 71 के बीच समेत सेक्टर-108, 127 और 147 अंडरपास समेत अन्य सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के मुताबिक महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला बॉर्डर के बीच दोनों तरफ, डीएनडी से नोएडा लिंक रोड, दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी समेत फिल्म सिटी के पास जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। इसे दूर करने के लिए प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button