
AAP सांसद Sanjay Singh ने BJP के नारे ‘जो राम को लाये हैं’ को लेकर कसा तंज
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
लोकसभा चुनावों को लेकर नई दिल्ली लोकसभा से इंडिया गठबंधन से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने करोल बाग विधानसभा के मानकपुरा इलाके में जनसभा का आयोजन किया। जिसको संबोधित करने के लिए राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहे। संजय सिंह ने भाजपा के नारे जो राम को लाये हैं को लेकर तंज कसते हुए कहा भाजपा धर्म की राजनीति कर रही हैं
भगवान राम सबके है राम सबको दुनिया में लाये
भगवान राम सबके है राम सबको दुनिया में लाये है हम कौन होते हैं राम को लाने वाले साथ ही आम आदमी पार्टी के शिक्षा क्रांति व बाकी उपलब्धियो को गिनवाते हुए सोमनाथ भारती को जिताने की जनता से अपील की।