अमर सैनी
नोएडा। थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में धावा बोलकर अज्ञात बदमाशों ने वहां से कीमती दवाइयां चोरी कर ली। बदमाश जब घटना को अंजाम दे रहे थे तब वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को उनकी भनक लग गई। उन्होंने जब उन्हे ललकारा तो बदमाश अपनी स्कूटी और चोरी का कुछ सामान छोड़कर भाग गए।
थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मनोज कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी ईकोटेक -3 में फैक्ट्री है। पीड़ित के अनुसार उनकी कंपनी डाइयां बनाने का काम करती है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 11 मई की देर रात को उनकी फैक्ट्री के अंदर कुछ बदमाश घुस गए। उन्होंने फैक्ट्री से सामान चोरी करना शुरू कर दिया। इसी बीच वहां तैनात सुरक्षा गार्ड सतबीर और सुनील को चोरों की भनक लग गई। उन्होंने जब चोरों को ललकारा तो बदमाश वहां से 2 कीमती दवाइयां चोरी करके भाग गए तथा अपनी स्कूटी और कुछ कॉपर का सामान मौके पर छोड़ गए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।