अमर सैनी
नोएडा। ऐच्छर गांव के किसानों ने सोमवार को मंदिर पर पंचायत की, जिसमें 10 फीसदी के प्लॉट और बढ़े हुए मुआवजे को लेकर चर्चा की गई। किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता ब्रिजेश भाटी ने बताया कि दो माह पहले अधिकारियों के आश्वासन पर धरना स्थगित किया था, मगर अब तक प्राधिकरण ने 10 फीसदी के प्लॉट और मुआवजे को लेकर कोई काम नहीं किया। इससे ग्रामीण में रोष है। किसानों ने पंचायत में फैसला लिया कि यदि प्राधिकरण जल्द से जल्द प्लॉट लगाने शुरू नहीं करता है तो वे दोबारा बिल्डर का कार्य बंद कर धरना शुरू करेंगे। इस मौके पर धनीराम भाटी, विक्रम भाटी, रामदास, शशींद्र भाटी, डॉक्टर फकीरचंद आदि किसान उपस्थित रहे।