ई-रिक्शा में टक्कर मारकर कार चालक भागा, महिला की हालत गंभीर
ई-रिक्शा में टक्कर मारकर कार चालक भागा, महिला की हालत गंभीर

अमर सैनी
नोएडा। थाना फेस 3 क्षेत्र में हिट एंड रन का एक मामला संज्ञान में आया है। घटना में आरोपी कार चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में ई रिक्शा में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि विनोद कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी सुनीता निवासी सेक्टर 70 नोएडा 2 मई को 2:15 बजे करीब सफायर इंटरनेशनल स्कूल से अपने बच्चों को लेने के लिए ई-रिक्शा में सवार होकर जा रही थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार सफायर स्कूल के मेंन गेट चौराहे के पास एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके ई- रिक्शा में टक्कर मार दिया। इस घटना में सुनीता सड़क पर गिर गई। उनके सिर ,नाक, मुंह, दांतो, हाथ, पैरों में गहरी चोट आई, तथा वह बेहोश हो गई। वाहन चालक सतपाल यादव मानवता को शर्मसार करते हुए इस घटना को अंजाम देने के बाद महिला की मदद करने की बजाय वहां से अपनी गाड़ी लेकर भाग गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता का उपचार यह एसआरएस हॉस्पिटल में चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।