गाजियाबाद में अमेजान स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
गाजियाबाद में अमेजान स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
अमर सैनी
गाजियाबाद: थाना कविनगर औद्योगिक क्षेत्र अमेजान लेगम रिटेल प्राइवेट लिमिटेड स्टोर में आग लग गई। सूचना पर फायर की की तीन गाड़ियों ने कडी मशक्कत अके बाद आगे पर काबू पाया। आग लगने से स्टोर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।पुलिस ने शार्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका जताई है।
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर 2 बजे फायर स्टेशन कोतवाली को सूचना मिली कि कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में आग लग गई है। जब दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तो औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट नंबर सी 152 में स्थित लेगौम रिटेल प्राइवेट लिमिटेड में आग लगी हुई थी। फायर स्टेशन से तीन दमकल गाड़ियां अग्निशमन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचीं। यहां अमेजान कंपनी का सामान रखा जाता है। दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि जब आग लगी तो सभी लोग बाहर गए हुए थे। आग की वजह से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।