ईएसआईसी अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारी काले बैज बांधकर करेंगे विरोध
-नई भर्ती, विभागीय पदोन्नति, एमएससीपी और ईएसआईसी रेगुलेशन में अनियमितताओं से नाराज

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (टॉप स्टोरी न्यूज नेटवर्क): नई भर्ती, विभागीय पदोन्नति और एमएससीपी में देरी से नाराज देशभर के ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) कर्मचारियों ने काले बैज बांधकर विरोध करने का फैसला किया है। इस संबंध में ऑल इंडिया ईएसआईसी मेडिकल कर्मचारी फेडरेशन ने कहा कि बीते छह सालों से ईएसआईसी अस्पतालों में ईएसआईसी रेगुलेशन में अनियमितताएं बरतने के साथ केंद्र सरकार के नियमों की अवहेलना की जा रही है।
फेडरेशन के महासचिव किशन चंद ने कहा कि ईएसआईसी एक स्वायत्तशासी संस्थान है जिस पर केंद्र सरकार के नियम लागू होते हैं। लेकिन देशभर के सभी (करीब 50) ईएसआईसी अस्पतालों में कार्यरत 5 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। इसके विरोध में सभी कर्मचारी आगामी नौ मई से ग्यारह मई तक देशभर में विरोध जताएंगे और ड्यूटी के दौरान लगातार चार दिन तक काले बैज पहनकर काम करेंगे।