प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी में शहर का किया भ्रमण
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी में शहर का किया भ्रमण
अमर सैनी
नोएडा।नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने मंगलवार को शहर का भ्रमण किया। इस दौरान सीओ ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। जिसमें सेक्टर 29 ब्रह्मपुत्र मार्केट में नवीनीकरण का कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मार्केट एसोसिएशन को दुकानों की ब्राउन साइनस रेड कलर के लगाने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीईओ ने मार्केट में विशेष सफाई करने का भी निर्देश दिया।
इसके बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सेक्टर 37 में निर्मित गोदावरी मार्केट और सेक्टर 110 मार्केट और बीडएस मार्केट का भी भ्रमण किया। इस दौरान सेक्टर 110 के पास भंगेल से लगे हुए क्षेत्र में गंदगी और टाइलें ऊखड़ी पाई गई। जिसे ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यपालक अधिकारी में यहां सफाई करने और टाइलों को ठीक से लगाने के निर्देश दिए हैं। उसके बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी सेक्टर 110 के समीर महर्षी आश्रम के साथ निर्मित ड्रेन पर पहुंचे जहां पर गंदा पानी जमा पाया गया। सेक्टर 104 में प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा-प्राप्त भूमि पर निर्माण होता पाया गया। सफाई के लिए निर्देश दिया है। इसके अलावा भी विभिन्न क्षेत्रों का परीक्षण किया गया जहां गंदगी और कार्य अधूरा पाया गया।