Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में हैरान करने वाला मामला, एक ही नंबर की मिली दो कारें
रिपोर्ट: अमर सैनी
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक नंबर की दो एक जैसी गाड़ियां दिखाई दीं, जिसके बाद हड़ंकप मच गया. ये दोनों कारें टाटा नेक्सॉन हैं और दोनों का रंग काला ही है. दोनों कारों पर एक नंबर की ही प्लेट लगी है. खबर के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला स्टेट हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले सौरव वर्मा के पास टाटा नेक्सोन गाड़ी है. इस गाड़ी का नंबर UP 16DY 4318 है.
सौरभ वर्मा ने बताया कि आज सुबह उनके पास अनुराग नाम के एक व्यक्ति का फोन आया. अनुराग ने उनको बताया कि उनकी टाटा नेक्सोन गाड़ी देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में खड़ी हुई है.