Noida Crime: नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Noida Crime: नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में बीती देर रात थाना सेक्टर-20 पुलिस ने डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया परन्तु बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा रुकने के बजाय भागने का प्रयास किया गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान नाले के किनारे, सेक्टर-16ए फिल्मसिटी के पास से दो बदमाश रिंकु पुत्र राम चन्द्र वर्मा को हैप्पी स्कूल दरियागंज दिल्ली उम्र 38 वर्ष को घायल अवस्था में और रोहित उर्फ काले पुत्र नरेन्द्र सिंह को बेरीवाल काला नहार, दरियागंज, दिल्ली उम्र 34 वर्ष को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश रिन्कू उपरोक्त घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है।