
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। नोएडा। सेक्टर – 44 स्थित महामाया बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को विद्यालय और नॉर्दन यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें फुटबॉल क्लब द्वारा महामाया बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को कोचिंग के लिए पूर्ण सहयोग एवं मुफ्त प्रशिक्षण देने पर समझौता हुआ। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य नीरज टंडन ने कहा कि विद्यालय कि छात्राओं के लिए खेल में प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर है। इससे आने वाले समय में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर विभिन्न प्रतियोगिता में खेलने का मौका भी मिलेगा। डॉ. सोनिका ने बताया कि क्लब द्वारा हफ्ते में तीन से चार दिन छात्राओं को फुटबॉल का प्रशिक्षण और अभ्यास कराया जाएगा। इसके अलावा आने वाले समय में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। इस मौके पर विद्यालय प्रभारी छाया जैन, संतोष आर्या, मोनिका, स्वरा और नीतू कककड़ उपस्थित रही।