AAP और कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कई दिग्गज नेता BJP में हुए शामिल
रिपोर्ट:हेमंत कुमार
दिल्ली में 13 फरवरी को केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं नेता प्रतिपक्ष एवं दक्षिणी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी की उपस्थिति में आज कांग्रेस के पूर्व विधायक बलराम तंवर, बदरपुर से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नारायण दत्त शर्मा, पूर्व निगम पार्षद रमेश अम्बावता एवं दिल्ली सरकार के ओबीसी कमीशन के अध्यक्ष जगदीश यादव ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। अनुराग ठाकुर ने सभी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबका साथ सबका विकास मुहिम ने देश में सबको समग्र विकास दिया है और केन्द्र सरकार जाति, धर्म से ऊपर उठकर व्यक्ति की काबिलियत के आधार पर दायित्व देती है।