पूर्वी जिले में लगातार दूसरा दिन तेज रफ्तार का कहर
रिपोर्ट:रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली थाना कल्याणपुरी इलाके के खिचड़ीपुर मैं तेज रफ़्तार इटियोस टैक्सी ने चार लोगो को कुचला पूरी वारदात सीसीटीवी मैं क़ैद सभी घायल को पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल मैं भर्ती कराया गया।
पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाक़े मैं फिर तेज रफ़्तार का टैक्सी का क़हर देखने को मिला जहां पर इटियोस कार ड्राइवर ने रोड मैं चल रहे ई-रिक्शा,स्कूटी और साइकल सवार को कुचलते हुए इलेक्ट्रॉनिक के शो रूम के अंदर चला गया जहां पर चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और सभी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया है।
उधर इलाक़े के लोगो ने ड्राइवर को पकड़कर थाना कल्याणपुरी को सौप दिया। थाना कल्याणपुरी ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे की छानबीन कर रही है।