
सीमा हैदर और सचिन की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, जल्द दर्ज होगी एफआईआर
रिपोर्ट: अमर सैनी
गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने सीमा के हिंदुस्तानी पति सचिन और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर शिकायत दर्ज की है। कोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी किया है। सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक आज ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर जिला न्यायालय पहुंचे। वकील की तरफ से सूरजपुर न्यायालय में सीमा उसके पति सचिन और पिता नेत्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर अर्जी दाखिल की है।
अर्जी दाखिल होने के बाद कोर्ट ने जेवर पुलिस को नोटिस जारी कर 18 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस दौरान बताया गया है, कि गुलाम हैदर की तरफ से करीब 20 धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की अपील भी की गई है। गुलाम हैदर ने सीमा और सचिन की शादी को छलावा बताया है।