शाहदरा की एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार, दो LED TV और एक म्यूजिक सिस्टम बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिला की मानसरोवर पार्क थाना पुलिस की टीम ने न्यू मॉडर्न शाहदरा की एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप में चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के पास से चोरी किया गया दो एलईडी टीवी और एक म्यूजिक सिस्टम बरामद हुआ है। शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिव विहार निवासी राजेश ठाकुर के तौर पर हुई है।
डीसीपी ने बताया कि 11 मार्च को एस पार्क थाना क्षेत्र के न्यू मॉडल शाहदरा की एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप में चोरी की शिकायत मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई मामले को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया गया इस टीम ने घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिससे पता चला कि ऑटो से आए चोर ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है।पुलिस ने ऑटो नंबर के आधार पर ऑटो मालिक तक पहुंची उसने बताया कि उसने राजेश ठाकुर नाम के शख्स को अपना ऑटो दिया था। इसके बाद पुलिस ने राजेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद चोरी का दो एलइडी टीवी और एक म्यूजिक सिस्टम बरामद हो गया है।आरोपी के खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज है।