दिल्ली के साप्ताहिक बाजार में मौत बनकर घुसी कार, गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ के बाद वाहन को पलटा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 3 इलाके की एक साप्ताहिक बाजार में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए. जिन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां 22 साल की महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस दुर्घटना में कार चालक भी घायल हुआ है. जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है.
इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है
इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार लोगों को रौंदती नजर आ रही है. हादसे का शिकार हुई महिला सीता देवी परिवार के साथ खोड़ा कालोनी में रहती थी. सीता बाजार में खरीदारी के लिए आई थी। पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बुधवार रात तकरीबन 9:30 बजे मयूर विहार फेस 3 इलाके के बुध बाजार में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी, इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. सभी को नजदीकी लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां लोगों का इलाज चल रहा है.