Travel Agency Fraud: ट्रैवल एजेंसी मालिक विशाल कुमार राय लाखों की ठगी के आरोप में रीवा से गिरफ्तार

Travel Agency Fraud: ट्रैवल एजेंसी मालिक विशाल कुमार राय लाखों की ठगी के आरोप में रीवा से गिरफ्तार
नोएडा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ट्रैवल टिकट बुकिंग और वेकेशन पैकेज के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले ट्रैवल एजेंसी के मालिक को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मध्यप्रदेश के रीवा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विशाल कुमार राय के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-63 में दो पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ट्रैवल टिकट बुकिंग के नाम पर उनसे क्रमशः 1.40 लाख रुपये और 84 हजार रुपये की ठगी की गई है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी ने इसी तरह अन्य कई लोगों से भी लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। लगातार मिल रही शिकायतों और ठगी के पैटर्न को देखते हुए पुलिस ने नामजद अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए मामले की गहन जांच शुरू की थी।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने आरोपी विशाल कुमार राय पुत्र स्वर्गीय अंबरनाथ राय को रीवा, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक टैबलेट और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से ठगी से जुड़े अहम सबूत मिल सकते हैं।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह कंट्री हॉलिडे ट्रैवल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ए कंट्री हॉलिडे इंश्योरेंस एंड सूट्स नामक कंपनियों का मालिक है। इन कंपनियों के जरिए वह लोगों को आकर्षक वेकेशन पैकेज बेचता था। जब ग्राहक पैकेज के तहत सेवाएं मांगते थे, तो वह लगातार तारीख आगे बढ़ाकर सेवा देने में टालमटोल करता रहता था। कई ग्राहक लंबे इंतजार के बाद हार मान लेते थे, जिससे आरोपी को मोटा मुनाफा होता था।
पुलिस के अनुसार जो ग्राहक लगातार दबाव बनाते थे, उन्हें सीमित रूप से सेवा देकर उनसे सकारात्मक रिव्यू ले लिया जाता था। इन रिव्यू को आरोपी अपनी कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड कर देता था, जिससे नए ग्राहक प्रभावित होकर उसकी कंपनी से जुड़ जाते थे। इसी तरीके से उसने बड़े पैमाने पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया और अच्छा-खासा पैसा कमाया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस ठगी के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। साथ ही अन्य पीड़ितों से भी सामने आने की अपील की गई है ताकि उनके साथ हुई धोखाधड़ी की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा सके।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





