उत्तर प्रदेश : मथुरा में आयुर्वेदिक इलाज या अवैध वसूली का खेल, चर्म रोग ठीक करने के नाम पर 34 हजार की मांग, वीडियो वायरल

Mathura News : सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज के दावों के बीच मथुरा के सौंख क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में तैनात एक डॉक्टर पर मरीज से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलने का गंभीर आरोप लगा है। डॉक्टर द्वारा मरीज से 5 हजार रुपये लेते हुए बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद मामला पुलिस और विभागीय अधिकारियों तक पहुंच गया है।
यह घटना मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव नगला केचुला की बताई जा रही है। गांव निवासी सोनवीर पिछले तीन महीने से चर्म रोग से पीड़ित था और शनिवार को इलाज के लिए राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पहुंचा था। पीड़ित का आरोप है कि वहां मौजूद डॉक्टर ने उसकी बीमारी पूरी तरह ठीक करने के बदले 34 हजार रुपये की मांग की। जब सोनवीर ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो डॉक्टर ने 10 हजार रुपये देने का दबाव बनाया। अंत में मजबूरी में सोनवीर ने 5 हजार रुपये नकद दिए, जिसके बाद उसे कुछ दवाइयां दी गईं।
पीड़ित सोनवीर ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उससे पैसे लिए गए हों। करीब तीन महीने पहले भी इसी बीमारी के इलाज के दौरान डॉक्टर ने उससे 15 हजार रुपये लिए थे। उस समय कुछ राहत मिली थी, लेकिन बीमारी दोबारा होने पर इस बार डॉक्टर ने पहले से दोगुनी से ज्यादा रकम की मांग कर दी।
मामला सामने आने और वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी गई है और मामले की जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गोपाल सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित कर दी है और आरोपी डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
डॉ. गोपाल सिंह ने स्पष्ट कहा कि सरकारी अस्पतालों में इलाज पूरी तरह मुफ्त होता है और यदि कोई डॉक्टर मरीज से पैसे मांगता है तो यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




