उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में पूर्व विधायक हाजी अलीम के भतीजे की हत्या, दफीने में उमड़े हजारों लोग

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : बुलंदशहर में रविवार की रात पूर्व विधायक हाजी अलीम के भतीजे सुफियान की हत्या के मामले में पुलिस ने चार नामजद और तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रहीं हैं।

सुफियान और अकरम पुत्र हाजी वाहिद मोहल्ला ऊपरकोट से लगभग रात 8 बजे कार में सवार होकर अपने दोस्त कादिर अली के साथ खुर्जा सिटी में रिश्तेदारी में जा रहे थे। बताया गया कि‌ रास्ते में गांव नीमखेड़ा के पास पीछे से आई एक अन्य कार में सवार लोगों ने ओवरटे कर रोक लिया। आरोपीयों ने लाठी डंडों और लोहे की राख से हमला बोला दिया। हिंसक झड़प में सुफियान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका भाई अकरम घायल हो गया।

पुलिस ने मृतक सुफियान के शव को दफनाने के लिए परिजन और रिश्तेदार कब्रिस्तान पहुंचे। इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ भी मौजूद थी। सुरक्षा के मद्देनजर एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह, कई सर्किल ऑफिसर्स और भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई हैं। आरोपी जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related Articles

Back to top button