उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में आलू किसानों का कलक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Hapur News : हापुड़ में भुगतान न होने से नाराज आलू किसानों ने मंगलवार से कलक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। साथ ही बुधवार तक भूख हड़ताल रखी जाएगी। किसानों ने मंगलवार को अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया है।

जिले के 126 आलू किसानों का बेंगलुरु की उत्कल ट्यूबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर 3.80 करोड़ रुपये का बकाया है। कई थानों में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी कंपनी ने किसानों का भुगतान नहीं किया है, जबकि कंपनी के अधिकारी कोल्ड स्टोर से लगभग पूरा आलू निकालकर बेच चुके हैं।

डीएम के साथ हुई बैठक के बाद भी कंपनी के अधिकारियों ने किसानों को भुगतान नहीं किया है। यहां तक कि गुपचुप तरीके से जिले से सभी गायब हो चुके हैं। पिछले दिनों हुई बैठक में बेंगलुरु जाकर कंपनी के अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर डीएम ने आदेश दिए थे। इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ।

वहीं, किसानों का आरोप है कि कोल्ड स्टोर से अधिकतर आलू निकलने के बाद भी कंपनी ने उनका भुगतान नहीं किया है। इस मामले में किसानों ने जिला उद्यान अधिकारी पर भी लापरवाही के कई बार आरोप लगाए हैं। यहां तक कि कंपनी के अधिकारी डीएम की उपस्थिति में हुए समझौते के बावजूद वादों का पालन नहीं कर रहे हैं।

इस कारण जिले के आलू किसान भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इस दौरान मनवीर सिंह, सुखपाल, समीर, नगेंद्र, मयंक, रविंद्र, अंकित, हरपाल सिंह, संजीव कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, गुरजीत सिंह, कमलेश, रामनिवास, धर्मेंद्र कुमार, पुष्पा, संदेश गिल, समरपाल सिंह, शौराज सिंह, अनुज शर्मा, योगेंद्र शर्मा आदि किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button