Noida: जेवर के रामपुर बांगर में खुली 60 लाख की लाइब्रेरी, बच्चियों ने किया शुभारंभ

Noida: जेवर के रामपुर बांगर में खुली 60 लाख की लाइब्रेरी, बच्चियों ने किया शुभारंभ
नोएडा। जेवर क्षेत्र के ग्राम रामपुर बांगर में सोमवार को 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाली लाइब्रेरी समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने इन कार्यों का औपचारिक शुभारंभ किया। खास बात यह रही कि सभी परियोजनाओं की शुरुआत गांव की बच्चियों के हाथों कराई गई, जिससे ग्रामीणों में उत्साह और खुशी देखने को मिली।
विधायक धीरेंद्र सिंह ने इस अवसर को ‘बदलते हुए जेवर की नई सोच और नई दिशा’ का प्रतीक बताते हुए कहा कि विकास तभी सार्थक होता है जब समाज के हर वर्ग, विशेषकर बेटियां, इसमें सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि बच्चियों से कराए गए इस शुभारंभ ने यह संदेश दिया है कि ग्रामीण इलाकों में शिक्षा और प्रगति के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और भविष्य की पीढ़ी में जिम्मेदारी की भावना मजबूत हो रही है।
विधायक ने बताया कि प्रस्तावित लाइब्रेरी गांव के युवाओं और छात्रों के लिए ज्ञान का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगी। इससे बच्चों को अध्ययन के लिए बेहतर माहौल मिलेगा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र भी इसका लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही शुरू हुए अन्य विकास कार्यों से गांव की बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा और ग्रामीण जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।
ग्रामीणों ने इन परियोजनाओं के लिए विधायक धीरेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन योजनाओं से गांव के विकास को नई दिशा मिलेगी तथा युवाओं को आगे बढ़ने के अधिक अवसर प्राप्त होंगे। इस कार्यक्रम ने ग्रामीण समाज में विकास और शिक्षा को लेकर उत्साह और विश्वास बढ़ाया है।





