राज्यउत्तर प्रदेश

Noida: नोएडा के आठ पार्कों का होगा कायाकल्प, अंडरपास और नए स्कल्पचर भी तैयार

Noida: नोएडा के आठ पार्कों का होगा कायाकल्प, अंडरपास और नए स्कल्पचर भी तैयार

नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा प्राधिकरण ने जिले के आठ प्रमुख पार्कों के कायाकल्प का निर्णय लिया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक में वाईआरएफ पार्क, वेदवन पार्क, औषधि पार्क-91, बायोडायवर्सिटी पार्क, वेटलेंड सेक्टर-54, वेटलेंड सेक्टर-91, डॉग पार्क और मेघदूतम पार्क सेक्टर-50 के पुनर्विकास के लिए सलाहकार कंपनी के चयन का निर्देश दिया। इस कार्य के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (EOI) जारी किया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा हेतु सिग्नेचर ब्रिज के नीचे अंडरपास का डिजाइन तैयार किया जाएगा। औषधि पार्क में पहले बनाई गई दुकानों को संचालित कराने और वेदवन पार्क के आस-पास मार्ग का सौंदर्यीकरण, फुटपाथ का लेवलिंग, साफ-सफाई और मरम्मत कार्य कराया जाएगा। साथ ही ऐसे स्थानों पर जहां पेड़ों के कारण अंधेरा रहता है, वहां पेड़ों की तकनीकी छटाई कराई जाएगी।

पुराने स्कल्पचरों को हटाकर नए स्थापित किए जाएंगे। सेक्टर-10 और 12 के चौराहों पर खराब स्कल्पचर हटाकर नए लगाए जाएंगे। सेक्टर-38ए और सेक्टर-128 में बन रहे क्लॉक टावर के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। महामाया फ्लाईओवर के पास एक्सप्रेस-वे पर 3D शेर के स्कल्पचर की स्थापना भी की जाएगी। डी-पार्क और सेक्टर-108 हरित पट्टिका में बन रहे तालाब का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाएगा।

पार्थला सिग्नेचर ब्रिज के नीचे प्रस्तावित अंडरपास का डिजाइन उप महाप्रबंधक (सिविल) को तैयार कराने के लिए कहा गया। इसके अलावा, प्रगतिशील जैपनिज पार्क के विकास कार्यों में पार्क के मुख्य द्वार को जापानी गेट-वे के अनुसार विकसित किया जाएगा।

यह परियोजना नोएडा के पार्कों की सौंदर्य वृद्धि और नागरिकों के लिए सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

Related Articles

Back to top button