Noida Crime: वाहन चोरों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश—छह आरोपी गिरफ्तार, 16 चोरी की बाइकें बरामद

Noida Crime: वाहन चोरों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश—छह आरोपी गिरफ्तार, 16 चोरी की बाइकें बरामद
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाते हुए बीटा-2 थाना क्षेत्र में सक्रिय एक शातिर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के छह सदस्यों—राहुल, रोहित, सुमित, संदेश, सचिन और अर्जुन—को गिरफ्त में लिया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 16 चोरी की मोटरसाइकिलें, फर्जी नंबर प्लेट और तीन नाजायज चाकू भी बरामद किए हैं।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर चाई-4 के पास जंगल की झाड़ियों में छापा मारकर सभी आरोपियों को पकड़ा। यह गैंग लंबे समय से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खासतौर पर हीरो स्प्लेंडर जैसी लोकप्रिय मोटरसाइकिलों की रेकी कर उन्हें चोरी करता था।
गिरोह में शामिल अर्जुन एक मिस्त्री है, जो नई चोरी की मोटरसाइकिलों से महंगे पार्ट्स निकालकर उन्हें बाजार में बेच देता था। बाकी सदस्य बाइक को सस्ते दाम पर आगे बेचते थे। पकड़े जाने के डर से आरोपी हमेशा नाजायज चाकू साथ रखते थे।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बीते दो वर्षों में ग्रेटर नोएडा, नॉलेज पार्क, सूरजपुर, सेक्टर-39 और कई अन्य इलाकों से बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलें चोरी कर चुके हैं। पुलिस द्वारा बरामद की गई 16 मोटरसाइकिलों में से 5 की चोरी स्थानों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 11 अन्य के मूल मालिकों और चोरी की जगह का पता लगाया जा रहा है।
जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह वाहन के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर उन्हें बेचने की कोशिश करता था, ताकि पहचान मुश्किल हो सके।
सरगना राहुल के खिलाफ ही 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और नकली नंबर प्लेट लगाने जैसे मामले शामिल हैं। अन्य आरोपी भी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह क्षेत्र में दोपहिया वाहन चोरी की कई वारदातों का मुख्य जिम्मेदार था।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





