राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Murder Case: बस में की गई बेरहमी, नाले में फेंका शव – प्रेमी मोनू ने ऐसे मिटाए सबूत

Noida Murder Case: बस में की गई बेरहमी, नाले में फेंका शव – प्रेमी मोनू ने ऐसे मिटाए सबूत

नोएडा में छह नवंबर को सेक्टर-82 के सामने नाले से मिली सिर कटी महिला की लाश के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिस निर्ममता के साथ यह वारदात की गई, उसने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है। जांच में पता चला है कि यह हत्या किसी अचानक गुस्से में नहीं, बल्कि सोची-समझी योजना के तहत की गई थी, जिसके पीछे आरोपी प्रेमी मोनू सोलंकी था।

मृतका प्रीति (33), जो अपने पति से अलग होकर सलारपुर गांव में दो बच्चों के साथ रहती थी, लंबे समय से मोनू सोलंकी से संबंध में थी। मोनू एटा का रहने वाला है और राधा स्वामी सत्संग मिशन की बस चलाता है। प्रीति की सास और मोनू की मां दोनों एक ही कंपनी में नौकरी करती थीं, जिससे इन दोनों की जान-पहचान बढ़ी। समय के साथ रिश्ता गंभीर हुआ, विवाद बढ़े, और आखिरकार यह संबंध खतरनाक मोड़ पर पहुँच गया।

पुलिस के अनुसार, पांच नवंबर की रात लगभग 8:30 बजे मोनू ने अपनी बस में प्रीति को बैठाया। बस के अंदर ही उसने चाकू से उसकी गर्दन और हाथ काट दिए। हत्या के बाद उसने शव को दो हिस्सों में बाँट दिया। आधा धड़ नोएडा के नाले में फेंक दिया गया, जहाँ पुलिस को 6 नवंबर को सिर कटी लाश मिली।

बाकी हिस्से — सिर और हाथ — वह बस में लेकर गाजियाबाद पहुँचा। गाजियाबाद के पटेल नगर थाना क्षेत्र में उसने सिर और हाथ पर कई बार बस चढ़ाई ताकि पहचान पूरी तरह मिट जाए। इसके बाद उसने हत्या में इस्तेमाल किया गया छूरा वहीं फेंक दिया, ताकि कोई सुराग न बचे।

जांच में सामने आया कि प्रीति आरोपी पर दबाव बना रही थी कि वह अपनी पत्नी को छोड़कर उसके साथ रहे। साथ ही पुराने लेनदेन और आर्थिक विवाद को लेकर दोनों में कई बार झगड़े भी होते थे। इसी तनाव और दबाव से छुटकारा पाने के लिए मोनू ने यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस अब हत्या में इस्तेमाल बस, फेंके गए हथियार और अन्य सबूतों को संग्रहित कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरे घटनाक्रम को जोड़कर हत्या की साजिश का खुलासा किया जा रहा है। इस मामले ने नोएडा और गाजियाबाद दोनों जगहों पर सनसनी फैला दी है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button