भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने किया ध्वजारोहण
भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने किया ध्वजारोहण
अमर सैनी
नोएडा। पंद्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने हर्षउल्लास से मनाया। सेक्टर 141 नोएडा महानगर कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से महात्मा गांधी चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली और गाँधी की प्रीतिमा पर पुष्प अर्पित किए। भारत माता की जय व अमर शहीद अमर रहे के नारे लगाये।
इस मौक़े पर राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने कहा कि, देश को आज़ाद कराने में हमारे लाखों पूर्वजों ने क़ुर्बानी दी। यातनाएँ सही और फांसी खायी तब जाकर देश को आज़ादी मिली। लाट साहब लोहिया और मीडिया प्रभारी सुभाष भाटी शहदरा ने कहा हमें शहीदों की क़ुर्बानियों को ध्यान में रख कर देश के हित में कार्य करने चाहिए और जो जवान हमारे शहीद हुए है उनके परिवार को हम नमन करते है हम सब को शहीद भगत सिंह के रास्ते पर चलना है। बीसी प्रधान ने कहा कि, हमें देशहित में कार्य करने चाहिए अपने पूर्वजों की क़ुर्बानियों को याद रखना चाहिए। इस मौक़े पर बीसी प्रधान लाट साहब लोहिया राजवीर मुखिया प्रेम सिंह भाटी सुभाष भाटी अनिल बैसोया ऋषि अवाना आनंद भाटी पवन खारी जोगिंदर चपराना कुणाल ,सोनू कश्यप चंद्रपाल , सुनील अवाना मौजूद रहे।