Noida Crime: नोएडा के नाले में कपड़े में लिपटी हड्डियां मिलीं, मानव या पशु होने की जांच जारी

Noida Crime: नोएडा के नाले में कपड़े में लिपटी हड्डियां मिलीं, मानव या पशु होने की जांच जारी
नोएडा। नोएडा में पिछले दिनों मिली सिर कटी महिला की लाश की गुत्थी अभी पूरी तरह सुलझी नहीं है, लेकिन गुरुवार को सेक्टर-34 के नाले में कपड़े में लिपटी हड्डियां मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने यह जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने कपड़े को बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी। पुलिस अभी यह पता लगाने में जुटी है कि यह हड्डियां मानव की हैं या किसी पशु की।
यह घटना उस समय सामने आई है जब नोएडा में 4 नवंबर को सेक्टर-82 के नाले में सिर कटी महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने उस मामले में महिला की शिनाख्त कर ली है और आरोपी तक पहुँचने की जांच भी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही खुलासा होने की संभावना है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कपड़े में मिली हड्डियां शायद केवल पैर की हड्डियां हैं, लेकिन सटीक जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। पुलिस ने हड्डियों को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है, जहां विशेषज्ञ यह पता लगाएंगे कि यह मानव की हैं या किसी जानवर की।
इसके अलावा पुलिस नाले के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जांच के दौरान यह देखा जाएगा कि कपड़े में लिपटी हड्डियां किसने नाले में फेंकी या यह कहीं और से बहकर यहाँ आई हैं।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।





