Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों के लिए तय होंगे भोजन स्थल, सड़क पर खिलाने पर रोक

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों के लिए तय होंगे भोजन स्थल, सड़क पर खिलाने पर रोक
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्राधिकरण ने जारी किया कार्यालय आदेश
नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आवारा या लावारिस कुत्तों को सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर भोजन खिलाने पर रोक लगाते हुए अब इसके लिए निश्चित स्थान तय करने का फैसला लिया है। इन तय स्थानों को “फीडिंग प्वाइंट” कहा जाएगा, जहां पशु प्रेमी सुरक्षित तरीके से कुत्तों को खाना खिला सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में यह निर्णय लिया गया है।
सात सदस्यीय समिति करेगी फीडिंग प्वाइंट का निर्धारण
प्राधिकरण के ओएसडी गिरीश कुमार झा के अनुसार, एक सात सदस्यीय समिति गठित की जाएगी, जो शहर में फीडिंग प्वाइंट तय करेगी। इस समिति में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी या उनके प्रतिनिधि, पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी या राज्य बोर्ड के सदस्य, एचसीएल फाउंडेशन या किसी मान्यता प्राप्त पशु कल्याण संगठन के प्रतिनिधि, स्थानीय प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉग फीडर प्रतिनिधि, आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) और स्थानीय पुलिस थाना के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
एओए और आरडब्ल्यूए की मदद से तय होंगे स्थान
इन स्थानों को चिह्नित करने में अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए), आरडब्ल्यूए और स्थानीय पशु प्रेमियों की सहायता ली जाएगी। प्राधिकरण ने निर्देश दिया है कि जहां-जहां फीडिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे, वहां एओए और आरडब्ल्यूए की ओर से नोटिस बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को स्पष्ट रूप से जानकारी रहे कि केवल इन्हीं स्थानों पर खाना खिलाने की अनुमति है।
नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि जो लोग तय स्थानों के बाहर — जैसे सड़कों या सार्वजनिक जगहों पर — कुत्तों को खाना खिलाते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी का कहना है कि यह व्यवस्था न केवल पशु कल्याण बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा और साफ-सफाई को ध्यान में रखकर की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (वेस्टर्न सेक्टर) दोनों क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में फीडिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे ताकि पशु प्रेमियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और कुत्तों को भी नियमित भोजन मिल सके।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी गिरीश कुमार झा ने कहा — “लावारिस कुत्तों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूर्ण पालन कराया जाएगा। कुत्तों को खाना खिलाने के लिए निश्चित स्थान तय किए जाएंगे और सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





