
Sanatan Ekta Padyatra: फरीदाबाद में बागेश्वर धाम की सनातन एकता पदयात्रा, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
रिपोर्ट: संदीप चौहान
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की “सनातन एकता पदयात्रा” 08 नवम्बर 2025 को मांगर चुंगी बॉर्डर से हरियाणा के जिला फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। पुलिस प्रशासन ने यात्रा को देखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन की विशेष तैयारी की है। 8 नवंबर की सुबह 8 बजे से यात्रा पूर्ण होने तक फरीदाबाद से गुड़गांव (पाली–मांगर मार्ग) जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा। वहीं 9 नवंबर को सुबह 7 बजे से दशहरा ग्राउंड एनआईटी से हार्डवेयर चौक, सोहना टी पॉइंट होते हुए बल्लभगढ़ दशहरा ग्राउंड तक दोनों ओर से यातायात बंद रहेगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
पुलिस द्वारा जारी वैकल्पिक मार्ग इस प्रकार है — अंखिर गोल चक्कर → सूरजकुंड गोल चक्कर → शूटिंग रेंज → मेहरौली सड़क मार्ग या मुंबई एक्सप्रेसवे मार्ग। यात्रा का रात्रि विश्राम 08 नवम्बर को दशहरा मैदान एनआईटी में और 09 नवम्बर को शगुन वाटिका सीकरी में निर्धारित किया गया है। इसके बाद 10 नवम्बर को यात्रा पलवल की ओर प्रस्थान करेगी। पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता के निर्देशन में नोडल अधिकारी ज्वाइंट सीपी राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है। ट्रैफिक और थाना पुलिस ने पूरे मार्ग पर ड्यूटी तय कर दी है ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या जाम की स्थिति न बने। महत्वपूर्ण ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, 08 नवम्बर 2025 को सुबह 8 बजे से फरीदाबाद–गुरुग्राम रोड दोनों दिशाओं में पूरी तरह से बंद रहेगा।
यह निर्णय श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए लिया गया है। इस दौरान निजी, व्यावसायिक या सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। केवल यात्रा से संबंधित वाहन एवं आपातकालीन सेवाओं को ही अनुमति दी जाएगी। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स और दिशा-निर्देशों का पालन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। मुख्य यात्रा मार्ग के अनुसार 08 नवम्बर को यात्रा मांगर चुंगी बॉर्डर से फरीदाबाद में प्रवेश कर पाली चौक, THSTI/NCR Biotech Science Cluster, हनुमान मंदिर गुरुग्राम मोड़, सैनिक कॉलोनी, मस्जिद चौक, टाउन नंबर 3, ईएसआई चौक और मेट्रो मोड़ से होते हुए दशहरा मैदान एनआईटी पहुंचेगी, जहाँ रात्रि विश्राम रहेगा।
09 नवम्बर को यात्रा दशहरा मैदान से शुरू होकर बस स्टैंड एनआईटी, तिकोना पार्क, हार्डवेयर चौक, व्हर्लपूल चौक, सेक्टर 22/23 चौक, लखानी चौक, सोहना टी-प्वाइंट, बल्लभगढ़ रेलवे फ्लाईओवर और एमसीए दफ्तर के अंदर से होती हुई बल्लभगढ़ दशहरा ग्राउंड पहुंचेगी। दोपहर के भोजन के बाद यात्रा एलसन चौक, सर्विस रोड, झाड़सेंतली चौक, जाजरू कट, कैली बाईपास, डीपीएसजी स्कूल से होते हुए शगुन वाटिका सीकरी पहुंचेगी, जहाँ रात्रि विश्राम होगा। 10 नवम्बर को यात्रा पलवल की दिशा में आगे बढ़ेगी।
फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी ट्रैफिक सहायता या जानकारी के लिए कंट्रोल रूम (0129-2267201, 2225999) या हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें। साथ ही, फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करें ताकि समय-समय पर अपडेट मिलते रहें। इस पदयात्रा में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भागीदारी की संभावना है। यात्रा के दौरान पैदल श्रद्धालुओं की मौजूदगी से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, इसलिए नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।





