उत्तर प्रदेश : पीएम के खिलाफ की अमर्यादित टिप्पणी, पुलिस कर्मियों के कंधो का सहारा लेकर रो-रोकर माफ़ी मांगता नजर आया तालिब

Hapur News : जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें युवक प्रधानमंत्री के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की पहचान कर उसको गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी की कार्रवाई के बाद आरोपी पुलिस कर्मियों के कंधों का सहारा लेकर रो-रो कर माफी मांगता हुआ नजर आया।
थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज मलिक ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें यह युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमर्यादित टिप्पणी कर रहा था।वीडियो की जांच की गई तो यह युवक क्षेत्र का रहने वाला तालिब (24) पुत्र साबिर निवासी ग्राम पूठ निकला। जिसको गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक दिल्ली में डेटिंग का काम करता है और फिलहाल अपने घर आया हुआ था।
वहीं पुलिस की कार्रवाई के बाद युवक दो पुलिस कर्मियों के कंधे पर लटका हुआ नजर आया और रो-रो कर गिरगाड़ता रहा, माफी मांगता रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी तालिब के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है और उसे जेल भेजा जा रहा है।
