उत्तर प्रदेश : मथुरा में पोक्सो एक्ट में वांछित शातिर बदमाश से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल

Mathura News (सौरभ) : मथुरा की थाना कोसीकलां पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट और छेड़खानी के मामले में वांछित एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बीती रात हुई इस मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
मुख्य आरोपी था बदमाश
गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान बलराम उर्फ रोकेट के रूप में हुई है, जो थाना कोसीकलां में पंजीकृत एक नाबालिग के साथ छेड़खानी की घटना का मुख्य आरोपी था। पुलिस के रोकने पर बदमाश और उसके साथी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बलराम उर्फ रोकेट के बाएँ पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
बरामदगी और उपचार
घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की बिना नंबर प्लेट वाली स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी कोसीकलां भेजा गया है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है और मौके पर फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
फरार साथी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अब फरार हुए दूसरे साथी की तलाश में जुटी है। अभियुक्त बलराम उर्फ रोकेट के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।