Diwali Milan Samaroh: झिलमिल फ्रेंड्स कॉलोनी C.E.T.P. सोसाइटी में दीपावली मंगल मिलन समारोह, सौहार्द और एकता के रंगों में रंगा

Diwali Milan Samaroh: झिलमिल फ्रेंड्स कॉलोनी C.E.T.P. सोसाइटी में दीपावली मंगल मिलन समारोह, सौहार्द और एकता के रंगों में रंगा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
झिलमिल एवं फ्रेंड्स कॉलोनी C.E.T.P. सोसाइटी द्वारा दीपावली मंगल मिलन समारोह का भव्य आयोजन S.K. Wedding Hall, झिलमिल में अत्यंत हर्षोल्लास, सौहार्द और पारिवारिक वातावरण में किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के पदाधिकारी, सदस्यगण, राजनैतिक, प्रशासनिक, व्यापारिक, मीडिया और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित अतिथिगण तथा स्थानीय गणमान्य उद्यमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय गोयल (विधायक, शाहदरा), दीपक गाबा (अध्यक्ष, भाजपा शाहदरा जिला), पूर्व दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, शैलेंद्र सिंह परिहार (डी.एम. शाहदरा), राजीव रंजन (ए.डी.एम.), प्रशांत गौतम (डी.सी.पी. शाहदरा), नेहा यादव (एडिशनल डी.सी.पी.), तपन झा (एस.डी.एम. शाहदरा), पूनम (एस.डी.एम. सीमापुरी) तथा बृजेश मिश्रा (एस.एच.ओ., जी.टी.बी. एन्क्लेव) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजय गोयल ने कहा कि “ऐसे आयोजनों से समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे की भावना मजबूत होती है। दीपावली जैसे पर्व हमें सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं।” डी.एम. शाहदरा शैलेंद्र सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि “झिलमिल एवं फ्रेंड्स कॉलोनी C.E.T.P. सोसाइटी द्वारा क्षेत्र में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और औद्योगिक विकास के जो प्रयास किए जा रहे हैं, वे सराहनीय हैं।”
भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष दीपक गाबा ने समारोह में शिरकत की और सोसाइटी की गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “दीपावली का यह पर्व समाज में सौहार्द, सहयोग और सकारात्मक सोच का प्रतीक है।”
इसके अतिरिक्त पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एसोसिएशन की पूरी टीम एवं मीडिया जगत के वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ा दी।
कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलन, शुभकामनाओं का आदान-प्रदान तथा प्रेरणादायक संबोधनों के माध्यम से सभी ने क्षेत्र में एकता, सहयोग और प्रगति के नए संकल्प लिए। सभी अतिथियों ने उद्यमियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और सामाजिक सौहार्द की भावना को सशक्त बनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु झिलमिल फ्रेंड्स कॉलोनी C.E.T.P. सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अनिल गुप्ता, विधायक संजय गोयल, अध्यक्ष राकेश बंसल, महामंत्री नरेंद्र छाबड़ा तथा पूरी टीम अनुराग जैन, अशोक गर्ग, हरीश मनचंदा एवं विनीत जैन को सभी अतिथियों एवं उपस्थित गणमान्य उद्यमियों ने बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।