राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत स्वदेशी मेले का आयोजन

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : बुलंदशहर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया ने मुख्य अतिथि के रूप में मेले में शिरकत की और स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

डॉ तेवतिया ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर हम आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को अपनाएं और स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएं।

मेले में विभिन्न स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें स्थानीय उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों, महिला उद्यमियों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रूही डांस एकेडमी के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर अभियान संयोजक जिला महामंत्री संजय गुर्जर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शशि शर्मा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधीर शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button