
Hapur News : हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव लाखन में मंगलवार की रात नवविवाहिता ने पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका की पहचान जिला बुलंदशहर थाना छतारी के गांव सहार निवासी 23 वर्षीय मोनिका के रुप में की है।
दरअसल, जानकारी के अनुसार मोनिका की शादी चार महीने पूर्व गांव लाखन निवासी मनीष के साथ हुई थी। मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि मोनिका ने ससुराल में पंखे में कपड़े का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और फोरेंसिक टीम को घटना स्थल पर बुलाया।
जिसके बाद टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी की। उन्होंने बताया कि रात को मोनिका की आवाज नहीं सुनी थी। जिसके बाद शक हुआ और कमरे में जाकर देखा तो मोनिका ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की। जिसके बाद कमरे का गेट तोड़कर देखा तो मोनिका पंखे पर लटकी हुई थी। जिसके बाद घर में शोर मचने लगा और आस पास के लोग मौके पर आ गए।
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतका के परिजन ने अभी इस संबंध में कोई शिकायत नहीं दी है। हर बिन्दुओं पर मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।