उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा स्टेडियम में ‘रन फॉर एंपावरमेंट मैराथन’ आयोजित
उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा स्टेडियम में ‘रन फॉर एंपावरमेंट मैराथन’ आयोजित

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में नारी शक्ति की गरिमा एवं आत्म–सम्मान को सशक्त करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में चल रहे ‘मिशन शक्ति फेज-5’ के अंतर्गत शनिवार को नोएडा सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में ‘रन फॉर एंपावरमेंट’ मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र समेत पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में महिला प्रतिभागी उपस्थित रहीं।
मैराथन की शुरुआत स्टेडियम के गेट नंबर-4 से हुई और स्टेडियम का एक चक्कर लगाने के बाद मैराथन उसी स्थान पर इसका समापन हुआ। इस दौड़ का उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा और स्वावलंबन की भावना को प्रोत्साहित करना था। ‘मिशन शक्ति 5.0’ के तहत गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं कल्याण है। मैराथन के बाद सांसद डॉ. महेश शर्मा ने विजित प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे