Noida: नोएडा में शिल्पा हॉट में ऊर्जा विभाग राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने स्वदेशी मेले का किया शुभारंभ

Noida: नोएडा में शिल्पा हॉट में ऊर्जा विभाग राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने स्वदेशी मेले का किया शुभारंभ
रिपोर्ट: अजीत कुमार
नोएडा के शिल्पा हॉट में लगने वाले स्वदेशी मेले का फीता काटकर ऊर्जा विभाग के राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर रोजगार जागरूक अभियान चला रही हैं, जिसका उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना और व्यवसायियों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
सोमेंद्र तोमर ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि हर व्यापारी अपने व्यवसाय में आगे बढ़े और उपलब्ध योजनाओं का लाभ उठाए। रोजगार मेले के माध्यम से सरकार घर-घर जाकर लोगों में जागरूकता फैला रही है ताकि युवा और व्यापारी दोनों ही आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर भी अपने बयान में जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार की योजनाओं के लाभ में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी।