राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : फोन हैक कर ठगी, क्रेडिट कार्ड से निकाले 26327 रुपये, आरटीओ चालान के रूप में भेजी थी पीडीएफ फाइल

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट निवासी मोहित शर्मा पुत्र सुनील शर्मा के साथ साइबर ठगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। मोहित शर्मा के व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से पीडीएफ फाइल आई, जो आरटीओ चालान के रूप में थी। मोहित ने फाइल को खोली तो वह लिंक के रूप में खुल गई। इसके बाद मोहित के खाते से रकम गायब हो गई।

ठगी का एहसास होने पर पुलिस को दी शिकायत

मोहित ने बताया कि उनके फोन पर 6 अक्टूबर 2025 को करीब साढ़े 11 बजे व्हाटसएप नंबर पर अज्ञात व्यक्ति के अज्ञात नंबर से मैसेज आया। मैसेज में आरटीओ चालान के रूप में पीडीएफ था, जिसे मोहित ने खोलकर देखा तो वह लिंक के रूप में खुल गया। मोहित ने तुरंत उस मैसेज को डिलीट कर दिया और फोन रखकर सो गया। अगले दिन मोहित के एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से 26327 रुपये कटने का मैसेज आया।

फोन हैक कर की गई ठगी

मोहित ने अपने फोन को चेक किया तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका फोन हैक कर उसके क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग की है। मोहित ने अपने फिलिपकार्ड ऐप को खोलकर देखा तो उसकी आईडी पर अज्ञात व्यक्ति का नाम राजा और पता पचरुखी रिंगटॉन टावर चौक मधुपुर आ रहा था।

कार्रवाई की मांग

मोहित ने मामले में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात नंबर को ट्रेस कराया जा रहा है और मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button