Swami Chaitanyananda Case: स्वामी चैतन्यानंद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, 17 छात्रों से यौन शोषण का आरोप

Swami Chaitanyananda Case: स्वामी चैतन्यानंद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, 17 छात्रों से यौन शोषण का आरोप
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
पटियाला हाउस कोर्ट ने स्वामी चैतन्यानंद उर्फ पार्थ सारथी को यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़, धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के गंभीर आरोपों में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने पांच दिनों की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद आरोपी बाबा को न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिमेश कुमार के समक्ष पेश किया। पुलिस ने अदालत से कहा कि आरोपी के खिलाफ आरोप गंभीर हैं और उसे जेल भेजना आवश्यक है ताकि सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित करने से रोका जा सके।
क्राइम ब्रांच ने 27 सितंबर की रात आगरा के एक होटल से चैतन्यानंद को गिरफ्तार किया था। प्राथमिकी के अनुसार, वह दिल्ली के एक निजी प्रबंधन संस्थान के पूर्व चेयरमैन रहते हुए 17 छात्राओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करता था। आरोपी कथित तौर पर छात्राओं को देर रात अपने क्वार्टर में बुलाता और आपत्तिजनक संदेश भेजता था। साथ ही, उसने सीसीटीवी एप के जरिए छात्राओं की गतिविधियों पर निगरानी भी रखी। आरोपी के वकील ने न्यायिक हिरासत में कपड़े, दवाइयां और संन्यासी भोजन की मांग की है, और सीज़र मेमो तथा केस डायरी पर जज के साइन की भी मांग की है। अदालत इस याचिका पर अगली तारीख पर सुनवाई करेगी।