South Rohini Robbery Case: साउथ रोहिणी दिनदहाड़े लूट का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

South Rohini Robbery Case: साउथ रोहिणी दिनदहाड़े लूट का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली के साउथ रोहिणी में हुई सनसनीखेज़ दिनदहाड़े लूट की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह वारदात 28 सितंबर 2025 को साउथ रोहिणी इलाके में हुई थी, जब लुटेरों ने दिनदहाड़े 8 लाख रुपए की नकदी लूट ली थी। पुलिस के अनुसार, पीड़ित को चाकू की नोक पर धमकाकर लूट को अंजाम दिया गया और आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने तत्काल जांच शुरू की और इलाके के 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले। लगातार मेहनत के बाद 30 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी — भारत किराड़ और हितेश पंवार — को जापानी पार्क, रोहिणी से दबोच लिया गया। इसके बाद 3 अक्टूबर को पुलिस ने मास्टरमाइंड आश्वनी उर्फ आशु और उसके साथी गौतम उर्फ भूरा को मुकर्बा चौक कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 6 लाख 22 हज़ार रुपए नकद और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया है।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि पूरी साजिश का मास्टरमाइंड आश्वनी था, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई और वारदात के बाद सब अलग-अलग दिशा में भाग गए। बताया जा रहा है कि लूट के तुरंत बाद सभी आरोपी मंगोलपुर कला के एक पार्क में मिले थे, जहां से दो आरोपी उत्तराखंड फरार हो गए। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके बाकी साथियों की तलाश जारी है। जांच एजेंसियों का कहना है कि आगे की पूछताछ से यह पता लगाया जाएगा कि यह गैंग और कितनी वारदातों में शामिल रही है।