उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रीलखा गांव में कब्रिस्तान का विरोध
उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रीलखा गांव में कब्रिस्तान का विरोध

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के रीलखा गांव के लोग कब्रिस्तान के प्रस्तावित स्थान का विरोध करते हुए यमुना प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विभाग के ओएसडी शैलेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि यमुना प्राधिकरण ने सपेरा समुदाय को लगभग 2200 वर्ग मीटर जमीन कब्रिस्तान के लिए आवंटित की है। उनकी आपत्ति जमीन के आवंटन पर नहीं, बल्कि उसके स्थान पर है, क्योंकि यह गांव की आबादी के काफी नजदीक है।
ग्रामीणों ने बताया कि आबादी के पास कब्रिस्तान बनने से भविष्य में स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक तनाव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने कब्रिस्तान को गांव से दूर किसी उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है।
यह आवंटन तब हुआ जब लगभग तीन दिन पहले सपेरा समुदाय की एक बुजुर्ग महिला का निधन हो गया था। श्मशान घाट के लिए जमीन उपलब्ध न होने के कारण शव को लगभग 24 घंटे तक रखा रहा, जिसके बाद समुदाय ने प्रदर्शन किया था। इसके परिणामस्वरूप प्राधिकरण ने उक्त जमीन आवंटित की थी, जिसका अब ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।
इस दौरान सुनील कसाना, उधम कसाना, संदीप कसाना, नीटू कसाना, रवि कसाना, संजीव कसाना, अनिल और मनोज कसाना सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई