उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: होटल की छत पर रखे जनरेटर में आग लगी

उत्तर प्रदेश, नोएडा: -होटल स्टाफ ने खुद ही काबू पाया, शॉट सर्किट या हीटिंग वजह बताई जा रही

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सेक्टर-37 में एक होटल की छत पर रखे जनरेटर में आग लग गई। आग की वजह शॉट सर्किट या हीटिंग बताई जा रही है। हालांकि अभी स्पष्ट कारण नहीं पता चल सका है।

होटल स्टॉफ ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। साथ ही मेनटेनेंस स्टाफ ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची आग बुझा दी गई थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया।

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि आग की वजह पता लगा रहे है। आग से कोई नुकसान नहीं है। जनरेटर में तेल होने की वजह से काले रंग का धुआं काफी दूर से देखा गया। आग फैली नहीं।

जानकारी मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग को स्टाफ पहले ही बुझा चुका था। हालांकि पूर्णता बुझा दिया गया। होटल स्टाफ या इसमें ठहरे लोगों को बाहर निकालने की आवश्यकता नहीं हुई। उन्होंने बताया कि लगातार फायर डिपार्टमेंट की ओर से नोएडा के होटल स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाती रही है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button