हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने अफसरी को लात मारकर जनता की सेवा को चुना : भगवंत मान*
पहले संजय सिंह और अब मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है, अरविंद केजरीवाल जल्दी बाहर आएंगे : भगवंत मान
रिपोर्ट: कोमल रमोला
चंडीगढ़, 12 अगस्त
पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सरदार भगवंत मान और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने सोमवार को गोहाना में बदलाव जनसभा को संबोधित किया। उनके साथ महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रजनीश जैन, देवेंद्र गौतम, नवीन गौड, संदीप मलिक, अनुराग मलिक, अजमेर पहल, देवेंद्र सैनी, सतीशराज देशवाल, मोना सिवाच, महेंद्र छिक्कारा, राजेश सरोहा मुख्य तौर पर मौजूद रहे।
पंजाब के हरमन प्यारे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम आम घरों से निकले हुए लोग हैं। अरविंद केजरीवाल भी हरियाणा के गांव सिवानी के गांव में पैदा हुए। उन्होंन अफसरी को लात मारकर जनता की सेवा में उतर आए। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के रामलीला ग्राउंड से जब आम आदमी पार्टी बनाई तो उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टी बनाते हैं जिसमें आम घरों के बेटे बेटियां हों। क्योंकि दूसरी पार्टियों में विधायक, मंत्री और नेताओं के बेटे, बेटियां और रिश्तेदार ही चल रहे थे। कोई आम आदमी को नहीं पूछ रहा था। आम घरों के बेटे बेटियों को नारे लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने बहुत नेताओं को जीताया, लेकिन नेता जीत जाते थे और जनता हार जाती थी। उन नेताओं ने अपने घर भरने के अलावा जनता के लिए कुछ नहीं किया। यदि 75 साल की आजादी के बाद भी जनता का ये हाल है तो कहीं न कहीं सिस्टम की गलती है। इसमें जनता का कोई दोष नहीं था क्योंकि जनता के पास कोई विकल्प नहीं था। हरियाणा के लोगों को कांग्रेस ने तंग किया तो बीजेपी को जिताया, बीजेपी ने उससे भी ज्यादा तंग किया तो इनेलो को जीताया और जब इनेलो ने दोनों से ज्यादा तंग किया तो दोबारा बीजेपी को जीताया। अब हरियाणा की जनता के पास एक मजबूत विकल्प आम आदमी पार्टी है।
उन्होंने कहा कि शहीदों की आत्मा भी तड़पती होगी कि इस काम के लिए हमने कुर्बानियां दी थी। हमें आजादी में केवल गरीबी और अनपढ़ता मिली। जिन युवाओं के कंधों पर देश की जिम्मेदारी होनी चाहिए लेकिन उनके कंधों पर सरकार लाठियों के निशान हैं। नेताओं को शर्म आनी चाहिए। सरकार कंप्यूटर, टीचर्स और फायर ब्रिगेड के टेस्ट लेते हैं, लेकिन क्या किसी नेता के बेटे ने ये पेपर दिया है। नेताओं के बेटे बेटियां तो पैदा होते ही चेयरमैन और मंत्री बनते हैं। आम घरों के बेटे बेटियों को नारे लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अब मैं बीजेपी और कांग्रेस वालों से कहना चाहता हूं कि अपना बोरिया बिस्तर समेट लीजिए इस बार हरियाणा में भी आम घरों के बेटे बेटियां आ रहे हैं। क्यों हमारे पास ईमानदारी और सच्चाई है।
उन्होंने कहा कि 44250 सरकारी नौकरियां देकर आपके सामने खड़ा हूं। यदि किसी ने एक रुपए की भी रिश्वत ली हो तो मैं जिम्मेदार हूं। एक घर में तीन तीन नौकरियां भी मिली हैं। उन्होंने कहा कि जब हम पंजाब में प्रचार कर रहे थे तो हमने बिजली मुफ्त करने का वादा किया था। हरियाणा के दूसरी तरफ पंजाब है फोन करके पूछ लेना पंजाब में जुलाई 2022 से 90% घरों का बिजली बिल जीरो आ रहा है, हरियाणा वालों का क्यों नहीं आ सकता। बिजली को मुफ्त और 24 घंटे करना केवल अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को करना आता है।
उन्होंने कहा कि हमें धर्म की राजनीति करनी नहीं आती, हमें स्कूल व अस्पताल बनाने आते हैं और हमें रोजगार देना आता है। क्योंकि हमें पता है गरीबी क्या होती है। अरविंद केजरीवाल हरियाणा का लाल है। उसने दिल्ली जाकर और पार्टी बनाकर पूरी दुनिया में ये बता दिया कि आम आदमी भी देश की दशा और दिशा बदल सकता है। दिल्ली और पंजाब में गाड़ी पटरी पर आ गई है अब अक्तूबर में हरियाणा की गाड़ी पटरी पर लाने का मौका है।
उन्होंने कहा कि पंजाब और दिल्ली में जब कोई जवान शहीद हो जाए तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाती है। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया है। जिसमें डीसी एसडीएम गांव में जाकर उनकी चौपाल में बैठकर लोगों के काम करते हैं। अगर नेताओं की नियत साफ है तो बहुत कुछ हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं ये मंगलसूत्र छीन लेंगे, मूर्गी और बकरी चोरी कर लेंगे। जिस दिन जनता जाग जाएगी मूर्गी और बकरियां इनकी चोरी हो जाएंगी। आम आदमी पार्टी के हाथ में राज दे दो, आपकी जेब की चोरियां बंद हो जाएंगी। आपके खेत की चोरियां, फसल की चोरियां और नस्ल की चोरियां बंद हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि दो दिन पहले मनीष सिसोदिया को जमानत मिली, उससे पहले संजय सिंह को जमानत मिली, अब आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल बाहर आएंगे। क्योंकि झुठे केस में उनको अंदर रखा हुआ है। ये लोग अरविंद केजरीवाल को तो कैद कर लेंगे लेकिन उसकी सोच को कैसे कैद करेंगे। माताएं बहनें तो सुबह अंधेरे में भी हमारे चुनाव निशान झाड़ू को ढूंढ लेती हैं। पहले हम झाड़ू से घर साफ करते थे अब झाड़ू से अरविंद केजरीवाल की अगुआई में पूरा हिंदुस्तान साफ करेंगे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस वाले हमारा बचपन, जवानी और बुढ़ापा खा गए और अब भी एक मौका और मांग रहे हैं। मोदी जी कह रहे थे कि हरियाणा में डबल इंजन की जरूरत है, जब इंजन लगा दिया था तो इंजन क्यों बदल दिया। क्या मनोहर लाल खट्टर वाला इंजन खराब हो गया था? देश को डबल इंजन की नहीं नए इंजन की जरूरत हैं। दिल्ली और पंजाब वालों ने इंजन बदल लिए अब वहां जनता के काम हो रहे हैं और रिश्वतखोरी खत्म हो गई है। अब हरियाणा में भी हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल का लाना है।
वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि सोनीपत की धरती से मेरा विशेष जुड़ाव है। गढ़वाल गांव में मेरे मामा हैं और मेरे नाना कपिल देव शास्त्री ने इस इलाके की खूब सेवा की है। लगातार यहां से लोगों से मिलना जुलना रहता है। यहां तीन चीजें हमारा गौरव हैं। किसान, जवान और पहलवान। सोनीपत का स्वाभिमान इन तीन चीजों से जुड़ा हुआ है, लेकिन बीजेपी ने पिछले 10 सालों में किसानों, जवानों और पहलवानों से गद्दारी करने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी ने 750 किसानों की शहादत इसी सोनीपत की धरती पर लेने का काम किया। वे अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे, लेकिन बीजेपी सरकार ने इनकी सुध तक नहीं ली।
उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी को किसानों की शहादत लेने का पाप लगेगा। भगवान ने भी इनका साथ छोड़ दिया है। अयोध्या से भी लोगों ने बीजेपी को हराकर भेजा, अब इनसे 750 किसानों की शहादत का बदला लेने का वक्त है। उन्होंने कहा जहां माएं अपने बेटों को सेना में जवान बनाने के लिए पाल पोसकर बड़ा करें, वहां के युवाओं के लिए अग्निवीर योजना लेकर आए। बीजेपी ने अग्निवीर के नाम पर युवाओं के साथ गद्दारी करने का काम किया। 17 साल का हमारा जवान सेना में भर्ती होगा, 21 साल की उम्र में रिटायर कर देंगे।
उन्होंने कहा जो युवा देश की सेवा करना चाहते थे, उनको लिए ये भरी जवानी में रिटायर करने की योजना लेकर आए। जो आपके बच्चों को भरी जवानी में रिटायर करने की योजना लेकर आए हैं, ऐसी बीजेपी और उनके नेताओं को भरी जवानी में रिटायर कर दीजिए। हमारी पहलवान बेटियों ने सिर्फ देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में हमारा मान सम्मान बढ़ाया। फिल्में तक बन गई, हरियाणा की बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। बीजेपी के नेताओं ने हमारी बेटियों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया। जब वे अपने मान सम्मान के लिए जंतर मंतर पर संघर्ष कर रही थी, तो उनको सड़कों पर घसीटा गया।
उन्होंने कहा जब बहन विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में पहुंची। जब स्वर्ण पदक के इतना करीब थी, तब इन्होंने साजिश करके 100 ग्राम वजन के लिए 140 करोड़ देशवासियों का सिर झुकाने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी ने हमारी बहन बेटियों के साथ भी गद्दारी की, उसका बदला भी आप लोगों ने आने वाले विधानसभा चुनावों में लेना है। पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी का अभियान चल रहा था, पूरे प्रदेश में बदलाव जनसभाओं का आयोजन लिया जा रहा है। किसी भी दूसरी पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है कि 15 दिनों में 45 रैली करके दिखा दें। ना इनके संगठन में ताकत बची, ना इनके नेताओं में ताकत बची और ना इनके कार्यकर्ताओं में ताकत बची है।हरियाणा ने आने वाला दौर आम आदमी पार्टी का है।
उन्होंने कहा केजरीवाल जी पांच गारंटी लेकर आए हैं। पांच गारंटियों का मतलब हरियाणा के विकास की पक्की गारंटी। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं पांच गारंटी ही क्यों हैं? घर बनाने के लिए नींव मजबूत होनी चाहिए। नींव मजबूत होगी तो सुनहरा भविष्य होगा। आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा में आते ही 24 घंटे बिजली मिलेगी और मुफ्त बिजली मिलेगी। दूसरी गारंटी है गरीब हो या अमीर, शहर हो या गांव। सबको 10 रुपए से लेकर 10 लाख का ईलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में मिलेगा। तीसरी गारंटी है हमारे बच्चों के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनाने की गारंटी। बीजेपी ने 3 हजार सरकारी स्कूल बंद कर दिए, कांग्रेस ने सैकड़ों स्कूलों को बंद करने का काम किया। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे। चौथी गारंटी है 18 साल से ऊपर की हर महिला को एक हजार रुपए सम्मान राशि दी जाएगी। वहीं पांचवीं गारंटी के रूप में अरविंद केजरीवाल का वादा है हर युवा को रोजगार दिया जाएगा। हरियाणा ने 25 लाख युवा बेरोजगार हैं, ये कहते हैं इजरायल जाकर नौकरी करलो, रूस में जाकर सेना में भर्ती हो जाओ। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर 100 प्रतिशत रोजगार देने की गारंटी अरविंद केजरीवाल की है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 7500 पदों के लिए सीपीएलओ की नौकरी का विज्ञापन निकाला गया। युवाओं ने अप्लाई किया, परीक्षा हुई और लिस्ट लग गई। इसके बाद सरकार ने कहा कि तुम्हें 24 हजार की नहीं देंगे, ऐएसकेओ लगाकर 6 हजार की नौकरी लगवाएंगे। ऐसा धोखा युवाओं के साथ बीजेपी सरकार करती है। हमें युवाओं के लिए खैरात नहीं, रोजगार चाहिए। आने वाले चुनावों में बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे और आम आदमी पार्टी की सरकार में युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। आपने सबको मौका देकर देख लिया। साथियों, बुजुर्गों, माताओं और बहनों कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया, बीजेपी को आपने सरकार बनाने का मौका दिया। चौटाला को आपने सरकार बनाने का मौका दिया। लेकिन, कोई भी स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी का इंतजाम नहीं कर पाया। इसलिए आपके बीच आए हैं, हरियाणा के लाल हैं अरविंद केजरीवाल। दिल्ली के लोगों ने बाहें खोल कर उनका स्वागत किया। पंजाब में 92 सीटों पर जीतकर सरकार बनाई। एक मौका हरियाणा में भी देकर सरकार बनवाने का काम करें।