राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, ढाबे पर कार्य करने की बात कह कर घर से निकला था नरेश

Hapur News : गढ़ कोतवाली क्षेत्र के NH-9 के अठसैनी स्थित एक ढाबे पर कार्य करने वाला कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। इसके बाद कर्मचारी की पत्नी ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ला सिद्धार्थ नगर कोतवाली हापुड़ नगर की रहने वाली निर्मला ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पति नरेश कुमार 14 अगस्त को घर से अठसैनी स्थित एक ढाबे पर कार्य करने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन उसके बाद नरेश से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया।

परिवार के लोगों ने नरेश को काफी तलाश किया, लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। इसके बाद महिला ने पुलिस को जानकारी देकर अपने पति को सकुशल बरामद करने की पुलिस से गुहार लगाई है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में आया है और गुमशुदगी की दर्ज कर ली गई है। व्यक्ति को तलाशने के लिए टीम का गठन किया गया है और सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है। जल्द व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button