राज्य
Hoshiarpur: पंजाब में ड्राइवर समेत उफनते नाले में बहे एक परिवार के 8 लोग, सभी लोगों की गई जान
पंजाब में ड्राइवर समेत उफनते नाले में बहे एक परिवार के 8 लोग, सभी लोगों की गई जान
पंजाब के होशियारपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां उफनते नदी में कार के साथ एक ही परिवार के 8 लोग और डॉक्टर बह गए, जिसमें सभी लोगों की मौत हो गई। घटना पंजाब के होशियारपुर से लगभग 34 किलोमीटर दूर जैजों की है जहां आज पानी से लबालब छोटी बरसाती नदी में एक वाहन के बह जाने से एक परिवार के आठ सदस्यों समेत नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लापता हो गए। पंजाब में इन दिनों हुई तेज बारिश के कारण नदी उफान पर है। इसके बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार के 11 सदस्य SUV चालक के साथ हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मेहतपुर के निकट देहरा से विवाह समारोह में शामिल होने पंजाब के एसबीएस नगर जिले के मेहरोवाल गांव जा रहे थे। जब ये हादसा हुआ।