अमर सैनी
नोएडा। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में जीरो प्वाइंट से जेवर टोल तक निरीक्षण अभियान चलाया। इसमें नियमों और मानकों का उल्लंघन कर चल रही निजी बसों के खिलाफ चालान और सीज की कार्रवाई की गई।
इस अभियान में अब तक 70 से अधिक बसों के खिलाफ सीज और चालान की कार्रवाई की जा चुकी है। यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि अभियान के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। एक्सप्रेसवे पर अनाधिकृत बसों और निकाय संहिता का उल्लंघन करने वाली बसों का संचालन कम हुआ है। निकाय संहिता का उल्लंघन करने वाली दो बसों के मालिकों और चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस अभियान में आरटीओ प्रवर्तन गाजियाबाद केडी सिंह भी मौजूद रहे।