उत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य
52 फीसदी जगहों पर नहीं मिली बिजली चोरी
52 फीसदी जगहों पर नहीं मिली बिजली चोरी
अमर सैनी
नोएडा। विद्युत निगम की प्रवर्तन टीमों ने एक जनवरी 2023 से 30 जून 2024 तक बिजली चोरी पकड़ने के लिए 831 जगहों पर छापेमारी की। इसमें 433 जगहों पर निगम की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। यानी विद्युत निगम को 52 फीसदी से ज्यादा जगहों पर बिजली चोरी नहीं मिली। इसके अलावा जांच अभियान में 102 जगहों पर अनियमितताएं मिलीं, जिन्हें सुधारने का मौका दिया गया। 296 जगहों पर लोग बिजली चोरी करते मिले, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। हालांकि विद्युत निगम को बिजली चोरी के मामले से कई करोड़ रुपये का राजस्व मिला है।